UP Police Recruitment Exam: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के दृष्टिगत एसपी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया

UP Police Recruitment Exam: Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2024| UP News Update| ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के कुशल निर्देशन में जनपद में 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी गयी। पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर जनपद में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। जिसके फलस्वरूप जनपद में ललितपुर पुलिस व प्रशासन द्वारा पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न करायी गयी हैं।

17.02.2024 व 18.02.2024 को जनपद ललितपुर के सभी 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा को सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक द्वारा जनपद ललितपुर के सभी परीक्षा केंद्रों 1. रघुनाथ इण्टर कालेज ललितपुर 2. राजकीय इण्टर कालेज ललितपुर 3. वर्णी जैन कालेज ललितपुर 4.राजकीय बालिका इण्टर कालेज

5. ठाकुर रघुवीर सिंह इण्टर कालेज महरौनी 6. सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज महरौनी 7. किसान इण्टर कालेज विरधा 8. भगवान आदिनाथ ग्रुप आफ इन्सटीट्यूशन महर्रा ललितपुर 9. नरसिंह विद्यामन्दिर पनारी ललितपुर कान्वेन्ट स्कूल ललितपुर 11.बुन्दलेखण्ड इण्टर कालेज जाखलौन 12. मर्दन सिंह इण्टर कालेज तालबेहट

13. शांतिनाथ बाल संस्कार केन्द्र सीरोन 14. सुधासागर इण्टर कालेज ललितपुर का लगातार भ्रमण कर निरीक्षण किया गया एवं स्कूल प्रबंधन को ट्रैनिंग दी गयी थी तथा संबंधित अधिकारियों व ड्यूटीरत कर्मियों से पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए गए थे ।

UP Police Recruitment Exam: एसपी ने परीक्षार्थियों का वार्ता कर जाना हालचाल

उनके द्वारा परीक्षार्थियों से वार्ता कर उनका हालचाल पूछा गया था और किसी भी परेशानी में पुलिस प्रशासन का सहयोग लेने की सलाह दी थी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों में बने कण्ट्रोल रुम से गतिविधियों पर नजर बनाये रखी, साथ ही अधीनस्थों को साफ-सफाई, प्रकाश, परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय आदि दुरुस्त रखने के निर्देश दिये थे। परीक्षा के दौरान जोनल, सेक्टर, स्टैटिक, केन्द्र पर्यवेक्षक व सचल दल के रूप में पाँच स्तरीय ड्यूटियां लगायी गयी थी।

आरक्षी भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मानक के अनुसार पर्याप्त पुलिस बल जिसमें जनपद के सभी क्षेत्राधिकारीगण, सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, साइबर व अन्य पुलिस बल को प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर लगाया गया था।

परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की निगरानी के लिये एक सेन्ट्रल इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम पुलिस लाइन में स्थापित किया गया था जिससे जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरो की निगरानी की गयी। परीक्षा के दौरान लगी हुई पुलिस टीमों, साइबर सेल, को लगातार भ्रमणशील रहकर फोटोकापी मशीन की दुकाने, जनसेवा केन्द्र ,साइबर कैफै आदि की दुकानों को चौक करने हेतु निर्देशित किया गया था।

UP Police Recruitment Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा के केन्द्रों पर की गयी थी सतत निगरानी

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिये बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर पुलिस सहायता केन्द्र बनाये गये थे जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुचने में समस्या न हो। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु टैक्सीध्बस चालको से यातायात प्रभारी को समन्वय स्थापित कर बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर समय से वाहन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये निर्देशित किया गया था कि वह परीक्षा के दौरान गतिविधियों पर निरन्तर निगरानी रखेगें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा 24’7 परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगातार निगरानी रखी गयी। परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिये ड्रोन कैमरो की मदद से लगातर निगरानी रखी गयी थी।

एएस चेक टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, परीक्षा केन्द्रों के बाहर लगातार भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुयों की चौकिंग की गयी थी। परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षा केन्द्रों से उत्तर पुस्तिकाओं को पुलिस बल की सुरक्षा में निर्धारित स्थान पर सकुशल पहुंचवाया गया।

शासन एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जनपद के समस्त केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न करायी गई है। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के बाद परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए चौराहों,बाजारों आदि में समुचित पुलिस प्रबंध व निर्बाध रूप से यातायात संचालन हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई थी जिससे परीक्षार्थियों व आम जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

महत्वपूर्ण लिंक – Realme 10 Pro 5G

Low Price 5G Smartphone BuyBuy Now
Facebook idClick here
HomeClick here
Twitter idClick here
YoutubeClick here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं TelegramClick here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment