PM Modi Assam Visit: assam news| narendra modi today| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा रविवार को गुवाहाटी में 11,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोई भी देश अपना इतिहास मिटाकर प्रगति नहीं कर सकता. हालांकि, पिछले 10 साल में स्थिति बदली है.
उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं की उन्होंने शुरुआत की उससे न केवल पूर्वोत्तर में बल्कि बाकी के दक्षिण एशिया में संपर्क सुविधा मजबूत होगी. आगे कहा कि पिछले 10 साल में असम में शांति लौटी है और 7,000 से अधिक लोगों ने हथियार छोड़े हैं और मुख्यधारा में लौटे हैं।
PM Modi Assam Visit: मोदी ने सीएम हिमंता बिस्वा के साथ अहम मुददों पर चर्चा की
अपने दो दिन के असम दौरे के पहले दिन तीन फरवरी को पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश कोर समिति के सदस्यों से मुलाकात की थी. वहीं पीएम मोदी ने अपने असम दौरे में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
PM Modi Assam Visit: प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी
रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उनमें 498 करोड़ रुपये की मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या पहुंच गलियारा), गुवाहाटी में नए हवाई अड्डा टर्मिनल से छह लेन की सड़क (358 करोड़ रुपये), नेहरू स्टेडियम को फीफा मानक वाले फुटबॉल स्टेडियम के रूप में अपग्रेड करना (831 करोड़ रुपये) और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर (300 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
महत्वपूर्ण लिंक – Redmi K70 Smartphone
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |