Lalitpur Taza News: करुणा इंटरनेशनल का राष्ट्रीय अधिवेशन जोधपुर में, शिक्षक एवं दयावान छात्र होंगे सम्मानित

Lalitpur Taza News: करुणा इंटरनेशनल का 24 वां राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान अन्तर्गत जोधपुर जिले तखतगढ़ में 28 दिसंबर से शुरू हो रहा है। जिसमें सम्मिलित होने के लिए जनपद ललितपुर (Lalitpur) एवं मडावरा के करुणा क्लब प्रभारियों की बैठक का आयोजन स्याद्वाद बाल संस्कार केंद्र ललितपुर में किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अक्षय अलया ने बताया कि दो दिवसीय दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के विभिन्न प्रांतो से सैकडों की संख्या में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के करूणा क्लब प्रभारी एवं शिक्षक सम्मिलित हो रहे हैं।

जहां पर भव्य करूणा (Compassion) प्रदर्शनी एवं शिक्षाविदों का मार्गदर्शन मिलेगा। समापन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा करूणा एवं दयावान अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। संरक्षक जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने करुणा की गतिविधियों को समसामयिक बताया।उन्होंने कहा कि विद्यालयों में करुणा की गतिविधियों से बच्चे संस्कारवान बनते हैं और उनमें दया की भावना जागृत होती है। संरक्षण केशव प्रसाद पांडेय ने राष्ट्रीय अधिवेशन को करुणा प्रेमियों के लिए अच्छी उपलब्धि बताया।

Lalitpur Taza News: जनपद से करुणा प्रेमी और करुणा क्लबों की रहेगी प्रतिभागिता

संयोजक शिक्षक पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि ललितपुर एवं मडावरा केंद्र से 15 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल दिनांक 25 दिसंबर को प्रतिभागिता करने हेतु रवाना होगा।जिसका मार्गदर्शन राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख भूपेश चारण द्वारा किया जा रहा है। बैठक में जयशंकर प्रसाद द्विवेदी,केशव प्रसाद पांडे, करुणा केंद्र ललितपुर के अध्यक्ष अक्षय अलया, संयोजक पुष्पेंद्र जैन,अरूण तिवारी, हरिशंकर सोनी,देवेश खरे,यादवेंद्र सिंह,वीरेंद्र जैन सोनू,ध्रुव साहू, आलोक रिछारिया,अरुण ताम्रकार,संजीव सौंरया,शीलचद्र शास्त्री,संजय अग्रवाल,लक्ष्मी सिरोठिया,सीमा जैन,अमृतांजलि विश्वकर्मा, निभा यादव,तृप्तिकरण तिवारी,मोहिनी कुशवाहा कामिनी कुशवाहा,मुस्कान विश्वकर्मा मौजूद रहे।

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment