Lalitpur News: प्रोजेक्ट नई किरण ने 02 परिवार का कराया पुनर्मिलन

Lalitpur News: Lalitpur Police News| Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2024| UP News Update| स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। जिसमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद 02 परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया। 02 परिवार खुशी-खुशी, साथ-साथ रहने को तैयार हो गये एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिश्तों की मिठास का दिया। संदेश व 13 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई।

Lalitpur News

प्रोजेक्ट नई किरण का उददेश्य रहता है कि किसी भी प्रकार से जो बिखरे परिवारों में खटास आयी है, उसे पुनः सुलझाया जाए। इस नई किरण से अभी तक अनेकों को न्याय मिला है और बिखरे परिवार टूटने से बचे हैं। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी, प्रोजेक्ट नई किरण के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है।

Lalitpur news: नई किरण में टूटे परिवार आखिर पुनः टूटने से बचते हैं

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई जा रही प्रोजेक्ट नई किरण एक ऐसा आयोजन है जो परिवार वाद के मामले बड़े ही चतुराई से निपटाने में सक्षम है। यहां जो भी बिखरा हुआ परिवार एक बार आता है और अपनी एक-दूसरे की समस्या के बारे में बताता है तो निश्चिय ही वह परिवार एक बार पुनः यहां से हंसी-खुशी वापिस घर को लौटता है।

Lalitpur news: नई किरण के सदस्यों ने सुलझाये मामले

इस पुनीत कार्य में नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्य अजय बरया, डॉ. दीपक चौबे, डॉ सुभाष, डॉ. जनक किशोरी शर्मा, श्रीमती सुधा कुशवाहा, डॉ. एस.पी.पाठक, एड. अरमान अजीज कुरैशी नई किरण में एसओ महिला थाना पारुल सिंह, महिला आरक्षी नीलम, महिला आरक्षी दीपिका, महिला आरक्षी सिमरन आदि का विशेष सहयोग रहा।

महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus CE 3 Lite 5G

Low Price 5G Smartphone BuyBuy Now
Facebook idClick here
HomeClick here
Twitter idClick here
YoutubeClick here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं TelegramClick here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment