lalitpur News: जाखलौन में विश्व जल दिवस पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

lalitpur News: Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2024| UP News Update| ललितपुर के कस्बा जाखलौन एवं धोर्रा में जल जीवन मिशन आईएएस संस्था नेचुरल रिसोर्सेस मैनेजमेंट एंड कॉमन वेल्थ संस्था टीम लीडर राजेन्द्र बाबू सेन के दिशा निर्देश में ग्राम पंचायत लेविल पर खुली बैठक में विश्व जल दिवस विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत के तहत विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर कलेस्ट वार ग्राम पंचायत वार, राजस्व वार विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

lalitpur News
                           (lalitpur News)

जिसमें ग्रामीण लोगों को जल के बारे मे विस्तृत जानकारी का अनुसरण करा कर जानकारी दी गई। जिसमें आईएसए नेचुरल रिसोर्सेस मेनाजमेट कोमन वेल्थ संस्था के प्रतिनिधियो द्वारा एवम उपस्थित गणमान्य व्यक्ति विश्व जल दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। जिसमें ग्राम पंचायत लेवल पर वि.डब्लू.एस.सी.समिति, प्रधान, सद्स्य, सचिव, समिति सद्स्य एवं एफ.टी.के. महिलाओं के साथ बैठक का कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। जिसमें निम्न प्रकार की गतिविधि पर चर्चा हुई।

lalitpur News 2
                        (lalitpur News 2)

 

lalitpur News: जल सुरक्षित योजना पर चर्चा की गई

जैसे जल बचाव पर चर्चा.जल गीत प्रस्तुती.जल स्लोगन प्रभात फेरी.जल जाँच की गुणवत्ता ग्राम समिति को आईएएस प्रतिनिधि द्वारा जल प्रबंधन, संचालन, दूषित जल, जल शोधन संयंत्र, जल एम्वुलेंस पर, जल सुरक्षित योजना पर चर्चा कि जैसे पानी के स्त्रोत, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, पानी की टंकी, पानी पर अच्छी जानकारी व संदेश दिए आदि चर्चाएं होती रहीं ताकि पानी को बचाने का अधिक से अधिक प्रयास किया जा सके।

lalitpur News: भू-जल बचाव एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया

कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रतिनिधी इमरान खान एवं जगदीश झा सभी उपस्थित गणमान्य ग्रामीणों द्वारा बच्चा बूढ़ा और जवान पानी बचाकर बने महान है का नारा लगाकर विश्व जल दिवस (महा पर्व) के मौके पर भू जल बचाव में स्वच्छता अभियान चला कर जल संरक्षण का एक छोटा सा प्रयास किया गया। इस मौके पर पंकज तिवारी, संतोष दुबे, काशीराम यादव, बंटी सेन, भूपेंद्र, नरेंद्र,मनोज, हेमंत, स्वामी प्रसाद, लक्ष्मी नारायण के साथ साथ अन्य साथी उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण लिंक – Redmi Note 15 Pro 5G

Low Price 5G Smartphone BuyBuy Now
Facebook idClick here
HomeClick here
Twitter idClick here
YoutubeClick here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं TelegramClick here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment