Lalitpur News: Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2024| UP News Update| ललितपुर। झा समाज की एक आवश्यक बैठक वंशीपुरा स्थित मा0 कल्याण सिंह सभागार के सामने वाली गली में रामचरन झा के निवास पर आगामी 3 मार्च 2024 दिन रविवार को दोपहर 1 बजे के दरमियान आयोजित की जायेगी। बैठक में झा समाज के चुनाव अभियान को तीव्र बनाए रखने हेतु समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा गहनता से विचार-विमर्श किया जाएगा।
साथ ही समाज में फेली कुरीतियों को खत्म करने पर जोर दिया जाएगा और समाज का विकास किस नीति द्वारा होता है इस पर विशेष तौर पर विचार किया जाएगा। झा समाज की सामान्य बैठक में सभी समाज प्रेमियों से अनुरोध है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।
Lalitpur News: झा समाज के चुनाव अभियान को तीव्र बनाए जाने पर विचारात्मक बैठक
आगामी 3 मार्च को झा समाज की एक अति आवश्यक बैठक झा समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवियों के मध्य सम्पन्न होगी। प्रत्येक समाज की भांति झा समाज के भी चुनाव सम्पन्न हो, इस पर विचार गोष्ठी की जाएगी। देश की आजादी के बाद अभी तक के रिकॉर्ड में जनपद ललितपुर में झा समाज के चुनाव नही हुये हैं, बल्कि ध्वनि मत के अनुसार ही झा समाज का पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। लेकिन अब झा समाज में एक जुटता देखने को मिल रही है और जल्द से जल्द जनपद के चुनाव कराए जाने हेतु चुनाव अभियान भी निरंतर जारी बना हुआ है।
Lalitpur News: समाज में एक-दूसरे के प्रति ना हो गलत टिप्पणी इस पर बरती जाएगी सख्ती
झा समाज में एक-दूसरे के प्रति किसी भी प्रकार की गलत भावनात्मक टीका-टिप्पणी ना हो, इस पर झा समाज की इस बैठक में बुद्धिजीवियो द्वारा विशेष तौर पर विचार-विमर्श किया जाएगा, क्योकि समाज में एक-दूसरे के प्रति गलत भावना नकारात्मक रवैये वाली होती है। सभी लोग समाज के हर व्यक्ति से प्रेम भावना रखें और समाज के उत्थान के लिए निरंतर आगे रहे इस पर विशेष चर्चा होगी।
महत्वपूर्ण लिंक – Realme 10 Pro 5G
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |