Lalitpur News 2024: यातायात माह नवम्बर 2024 का शुभारंभ हुआ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा घण्टाघर से यातायात रैली के दौरान प्रतिभागियों को यातायात जागरुकता के विषय में सम्बोधित करते हुए, हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर-2024 का शुभारम्भ किया गया।
एसपी द्वारा जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस में यातायात नियमों का पालन सम्बन्धी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवर स्पीड में गाडी न चलाना, यातायात के संकेतों का उल्लंघन न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन आदि का प्रयोग न करना, नशे/नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका अक्षरशः पालन करने की उपस्थित सम्मानित आम जनमानस से अपेक्षा की गयी।
Lalitpur News 2024: नशा नींद और तेज रफ्तार, दुर्घटना के हैं तीन आधार
सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, चन्द्र भूषण, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार, उपजिलाधिकारी (प्रशिक्षु) नासिर, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) सुनील कुमार भारद्वाज, पुलिस उपाधीक्षक बी.डी. उमराव, एआरटीओ मो0 कय्यूम, यातायात प्रभारी आलोक तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सम्मानित पत्रकार (प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया) बन्धु व जनता के सम्मानित लोग उक्त भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
एसपी द्वारा आम जनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि यातायात माह का शुभारम्भ 1 नवम्बर 2024 से किया जा रहा है जो कि 30 नवम्बर 2024 तक चलेगा। आप सभी लोगों से अनुरोध है कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करें तथा आम जनमानस में यातायात के नियमों के सम्बंध में अपने स्तर से जागरुक करने का प्रयास करें जिससे कि इस जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
Lalitpur News 2024: ट्रैफिक पुलिस का यहीं संदेश, जीवन नहीं तो, क्या है शेष
1- दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें ।
2- दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठाकर न चलें ।
3- बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलायें ।
4- नशे की हालत में वाहन न चलायें ।
5- वाहन को ओवर स्पीड से न चलायें ।
6- सड़क पर सदैव अपनी वायीं दिशा में चलें ।
7- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन आदि का प्रयोग न करें ।
8- चार पहिया वाहन (जैसे- कार आदि) चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
महत्वपूर्ण लिंक – Nokia G42 Smartphone
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |