Lalitpur News: पुलिस अधीक्षक ने थाना जखौरा का वार्षिक निरीक्षण कर पैदल गस्त किया गया

Lalitpur News: Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2024| UP News Update| ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक द्वारा थाना जखौरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी ली गयी। सलामी गार्द का निरीक्षण कर गार्द में लगे अधिकारी, कर्मचारीगण का टर्न आउट को चौक किया गया। तत्पश्चात सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया, तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Lalitpur News: यापारियों, आमजन से संवाद कर सुरक्षा के प्रति आश्वत कराया गया

थाना कार्यालय के रजिस्टरों रजिस्टर नं0 8, एनसीआर रजिस्टर, रजिस्टर नं0 4, त्यौहार रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजिस्टर आदि को चेक किया गया जिनका रखरखाव संतोष जनक व अध्यावधिक पाया गया। प्रभारी निरीक्षक जखौरा को निर्देशित किया गया कि एच०एस० की चेकिंग साप्ताहिक रूप से करके रजिस्टर में अंकित करें ताकि अपराध में प्रभावी नियंत्रण बनाया जा सके और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध समय-समय पर चेकिंग के पश्चात निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।

Lalitpur News: लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के क्रिटिकल, वल्नरेबिल बूथों का निरीक्षण

आई0जी0आर0एस0 रजिस्टर को चौक कर प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि आइ०जी०आर०एस० शासन की एक महत्वाकांछी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना है। आई०जी०आर०एस० को गम्भीरता से लेकर लम्बित समस्त प्रकरणों का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक जखौरा को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र के समस्त शस्त्र लाइसेन्स धारकों के शत प्रतिशत शस्त्रों को जमा कराने की कार्यवाही करें तथा थाना क्षेत्र के वांछित वारण्टी अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों की निरन्तर निगरानी, बॉर्डर चौकिंग, जिला बदर आदि की चौकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Lalitpur News: जिला बदर आदि की चौकिंग हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बल्नरेवल, क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने हेतु व म0प्र0 बोर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्धों की चौकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पैदल गस्त, फ्लैग मार्च, रात्रि गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चौकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना जखौरा निरीक्षक मनोज मिश्रा, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक कृष्ण देव यादव, पीआरओ उ0नि0 अभिषेक सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

महत्वपूर्ण लिंक – Realme 10 Pro 5G

Low Price 5G Smartphone BuyBuy Now
Facebook idClick here
HomeClick here
Twitter idClick here
YoutubeClick here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं TelegramClick here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment