Lalitpur News: 63 बच्चों का दल पर्यटन स्थल ओरछा भ्रमण के लिए मड़ावरा से बस द्वारा रवाना

Lalitpur News: Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2024| UP News Update| ललितपुर (मड़ावरा)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर हरिकेश यादव एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत के निर्देशन एवम् मार्गदर्शन में पर्यटन स्थल भ्रमण के लिए कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बम्हौरीकलां के बच्चे बस द्वारा रवाना हुए। बस को हरी झंडी दिखाकर अतिथि मानवेंद्र मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पंकज शर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मंत्री प्रतिनिधि कैलाश साहू, भाजपा उपाध्यक्ष नारायन सिंह सेंगर द्वारा रवाना किया गया। बच्चे ओरछा में श्री राम राजा सरकार के दर्शन करेंगें।

Lalitpur News: विद्यालय परिवार ने बच्चों को नाश्ता व भोजन कराया

इसके साथ ही ओरछा के किले एवम पर्यटन स्थल का भ्रमण करेंगें। बच्चों ने ओरछा में श्री राम राजा सरकारए राधिका बिहारी मंदिर ए राजामहलए रायप्रवीण महलए हरदौल बुंदेला की बैठकए हरदौल बुंदेला की समाधिए जहांगीर महल और उसकी चित्रकारी आदि को देखा। भ्रमण के दौरान विद्यालय परिवार ने बच्चों को नाश्ता व भोजन कराया। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाशचंद जोशी, प्रमोद नायक, हरि शंकर सोनी, महमूद खान, मानसिंह, प्रकाशचंद राय, शिक्षामित्र गजेन्द्र सिंह सहित अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण लिंक – Realme 10 Pro 5G

Low Price 5G Smartphone BuyBuy Now
Facebook idClick here
HomeClick here
Twitter idClick here
YoutubeClick here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं TelegramClick here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment