Lalitpur News: झा समाज के जिला स्तरीय चुनाव कराए जाने हेतु आवश्यक बैठक सम्पन्न

Lalitpur News: Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2024| Up News Update| ललितपुर। रविवार 4 फरवरी 2024 को श्रीश्री 1008 श्री डार वाले हनुमान जी मंदिर पर झा समाज जखौरा द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें झा समाज के जिला स्तरीय चुनाव कराने एवं चुनाव जागरूकता अभियान चलाये जाने पर विशेष चर्चा की गई। सभी समाज बन्धुओं से झा समाज के चुनाव हेतु मतदाता बनने हेतु झा समाज के आवेदन मतदाता प्रपत्र भरकर जमा करने हेतु अपील की गई।

Lalitpur News

झा समाज के सक्रिय लोगों द्वारा यह अभियान जनपद के कस्बा क्षेत्रों में तेजी से चलाया जा रहा है ताकि आने वाले समय में झा समाज के चुनाव संवैधानिक प्रक्रिया द्वारा जिला स्तर पर कराए जाएं, क्योकि आजादी के बाद अभी तक केवल झा समाज का जिलाध्यक्ष ध्वनि मत द्वारा चुना गया। इस प्रक्रिया को खत्म कर अब नये सिरे से चुनाव कराए जाने पर जोर दिया गया।

Lalitpur News

Lalitpur News: कस्बे वासियों ने दिया खूब समर्थन

कस्बा जखौरा के झा समाज के लोगों ने झा समाज का चुनाव कराने के लिए खूब समर्थन दिया। लोगों ने कहा कि अभी तक जनपद ललितपुर मंे झा समाज के चुनाव नहीं हुये हैं, अभी तक केवल ध्वनि मत से ही ललितपुर का जिलाध्यक्ष पद नियुक्त होता आया है, जिससे जनपद के कुछ लोगांे को इस पर बड़ा ऐतराज है, इसीलिए समाज के लोगों का यह मत है कि अब अन्य समाज की तरह भी झा समाज का चुनाव कराया जाए।

Lalitpur News: यह समाज के गणमान्य लोग रहे बैठक में उपस्थित

इसी दौरान सर्व सम्मति झा समाज जखौरा द्वारा झा समाज के जिला स्तरीय लोकतांत्रिक संवैधानिक वोटिंग द्वारा चुनाव कराये जाने पर सभी ने सहमति जताई एवं सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में दयाकिशन झा, रामचरन झा, कपूर सिंह झा, सुनील कुमार झा, रमेश कुमार झा, महेश झा, अर्जुन झा, बलराम झा, रघुवीर प्रसाद झा, मुन्नालाल झा, वीरवल झा, नन्दन झा, श्यामलाल झा, हरी सिंह झा, बालकिशन झा, भैयालाल झा, जगदीश झा आदि लोग उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण लिंक – Redmi K70 Smartphone

Low Price 5G Smartphone BuyBuy Now
Facebook idClick here
HomeClick here
Twitter idClick here
YoutubeClick here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं TelegramClick here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment